स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के हीरालाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जिन्हें युवकों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था। उनपर आज यानी सोमवार को इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षण कार्य कर रही युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उस युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पूरे मामले पर प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना में युवती का भाई भी शामिल था, जिसके चलते युवती द्वारा फर्जी आरोप लगाते हुए फंसाने की कोशिश की जा रही है।