हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

author-image
New Update
हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। आज ही सरकार कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश करेगी। लोकसभा में पास होने के बाद इसे आज ही राज्यसभा में भी पेश करेगी। वहीं एमएसपी पर गारंटी कानून के लिए आज भी विपक्ष ने दोनों सदन में हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी 12.19 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।