राजधानी दिल्ली में आज फिर से खुला स्कूल

author-image
Harmeet
New Update
राजधानी दिल्ली में आज फिर से खुला स्कूल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था। आज से सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खुल गए। सरकारी ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था। हालांकि, दिल्ली में अभी भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाली संस्था सफर के अनुसार दिल्ली में सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 था। ससोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्टूडेंट्स फिर से स्कूल पहुंचे। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने की घोषणा के बावजूद ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी। शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्कूलों को इस आशय का निर्देश भी दिया गया है।