New Update
/anm-hindi/media/post_banners/CwovmpNvrIjVT887Lj1K.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। आलम ये है कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के तमाम उपायों के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर है। वहीं सबसे प्रदूषित शहरों में ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के हैं. सबसे प्रदूषित देश के टॉप 10 शहरों में हरियाणा के पांच और उत्तर प्रदेश के चार शहर शामिल हैं। दिल्ली की हवा को बेहतर करने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं। आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं एक दिन पहले दिल्ली के AQI का स्तर 397 था और हवा कम जहरीली थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)