New Update
/anm-hindi/media/post_banners/VMYQ9IKDZqVI9rzEpy6s.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुमारडीही के एबीपीट कोलियरी की तरफ से रविवार को कुल 16 क्षतिग्रस्त घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस संदर्भ में कोलियरी के पर्सनल मैनेजर पल्लव बैनर्जी ने कहा कि जो घर पुरी तरह से जर्जर हो गए थे उनको तोड़ा जा रहा है । इनमें से कुछ घरों में कोलियरी के कर्मी रहते थे उनको दुसरी जगह स्थानांतरित किया गया है।