दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

author-image
New Update
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नवंबर का महीना खत्म होने और साल का आखरी महीना यानी दिसंबर के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। दिसंबर के महीने में कई फेस्टीवर पड़ेंगे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक के कामकाज नहीं होंगे। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम बचा हुआ है तो वहां जाने से ये जरूर जान लें कि क्या बैंकों में कामकाज हो रहा है या नहीं। तो चलिए आपको बताते हैं किस दिन कहां बंद रहेगी बैंकों की छुट्टियां।

दिसंबर 2021 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday December 2021)

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)