बंगाल में कोविड-19 के 701 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

author-image
New Update
बंगाल में कोविड-19 के 701 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नए वैरिएंट के सामने आने के बाद दुनिया में कोरोना को लेकर के चिंताएं बढ़ गई है। साथ ही देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना के मामले आने का सिलसिला थमा नहीं है। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 701 नए मामले सामने हैं। इसके बाद राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर 16,14,152 हो गई। साथ ही संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 19,450 हो गई। पश्चिम बंगाल के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले में चार, कोलकाता और पश्चिम बर्धमान जिले में दो-दो जबकि दक्षिण 24 परगना, हुगली तथा दक्षिण दिनाजपुर में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।