पिता का नाम लेकर बेटी से 1.70 लाख रुपये की धोखेबाजी

author-image
Harmeet
New Update
पिता का नाम लेकर बेटी से 1.70 लाख रुपये की धोखेबाजी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोविंदपुरम ब्लॉक-1 निवासी अधिवक्ता रामानंद गोयल का नाम लेकर धोखेबाजी से उनकी बेटी नीशू गोयल से 1.70 लाख रुपये ठग लिए। खाते में रकम भेजने के बाद भी ठग पैसे नहीं मिलने की बात कहता रहा और रकम ट्रांसफर कराता रहा। खाता खाली होने पर नीशू गोयल को धोखेबाजी का पता चला। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय और साइबर सेल में शिकायत दर्ज की है।
नीशू गोयल का कहना है कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई लेकिन पिता का नाम लेने पर उन्होंने कॉलर पर भरोसा कर लिया और पेमेंट एप केजरिये कॉलर के मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ऐसेही उन्होंने थोड़ा थोड़ा कर के 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। नीशू गोयल ने जिलाधिकारी कार्यालय और साइबर सेल में शिकायत दी है।