पश्चिम बंगाल की युवतियों से हरियाणा में किया बलात्कार, 3 गिरफ्तार

author-image
New Update
पश्चिम बंगाल की युवतियों से हरियाणा में किया बलात्कार, 3 गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के हैड कांस्टेबल, होमगार्ड व एक अन्य युवक ने स्पा सेंटर में काम करने वाली पश्चिम बंगाल की दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेश कुमार ने हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है, जबकि होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात मॉडल टाउन थाने में कार्यरत हैड कांस्टेबल अनिल, होमगार्ड जितेंद्र व उनके साथी धर्मेंद्र स्पा सेंटर में काम करने वाली दो युवतियों को पुलिस पीसीआर से शहर के एक होटल में ले गए तथा वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद एक युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।