शख्स ने महज 2100 रुपये में खरीदी ऐसी चीज की बन गया अरबपति

author-image
New Update
शख्स ने महज 2100 रुपये में खरीदी ऐसी चीज की बन गया अरबपति

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक झटके में अरबपति बना अमेरिका का ये शख्स। एक अमेरिकन शख्स महज 2100 रुपये में एक आर्टवर्क खरीदकर घर लाया। लेकिन जब उसे इस आर्टवर्क की असल कीमत पता चली तो उसके होश उड़ गए। दरअसल उसे उस वक्त ये नही पता था कि ये कई सदी पुराना है और बिल्कुल ओरिजनल आर्टवर्क है। बता दे इसकी कीमत 368 करोड़ रुपये आंकी गई है।