क्यों बप्पी लहरी पहनते हैं इतना सोना?

author-image
New Update
क्यों बप्पी लहरी पहनते हैं इतना सोना?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड में रॉक और डिस्को म्यूजिक लेकर आने वाले सिंगर बप्पी लहरी आज 69वां जन्मदिन हैं। बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। बप्पी साहब एक अलग आवाज और संगीत के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उनकी एक और पहचान हैं, वो है सोने के ढेर सारे गहने पहनना। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि बप्पी लहरी को इतने सोने की ज्वेलरी पहने का शौक कहा से आया। दरअसल मशहूर सिंगर को गोल्ड से लगाव इसलिए है क्योंकि वो इसे अपना लक यानी भाग्य मानते हैं। बप्पी ही नहीं बल्कि उनकी हमसफर चित्रानी भी गोल्ड की शौकीन हैं।