एक शख्स ने स्टेशन पर टांगा रिज्यूम, घंटो में मिल गई नौकरी

author-image
New Update
एक शख्स ने स्टेशन पर टांगा रिज्यूम, घंटो में मिल गई नौकरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगातार इंटरव्यू देने के बाद जब एक शख्स को नौकरी नहीं मिली तो उसने जॉब ढ़ूढने का एक नायाब तरीका खोजा और उसे कुछ घंटों में ही नौकरी मिल भी गई। दरअसल मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी से बैंकिंग और फाइनेंस में फर्स्ट डिविजन पाने के बाद भी हैदर मलिक नमक एक शख्स नौकरी के लिए भटक रहा था। वह लगातार जूम पर इंटरव्यू दे रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उसने एक बोर्ड पर सारी जानकारी लिखते हुए अपनी सीवी और लिंक्डइन प्रोफाइल का क्यूआर कोड शेयर किया। और फिर तब से हैदर मलिक को लगातार इंटरव्यू के लिए कॉल आ रहे है।