New Update
/anm-hindi/media/post_banners/JWihdWqhbDBqCOU7TO6d.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बेरोजगारों की बढ़ती भीड़ के बीच होनहारों के हिस्से की नौकरियां छीनने में जालसाज कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जब तक एसटीएफ या फिर पुलिस को खबर हो रही है तब तक कई अभ्यर्थियों को वह पास कराने में कामयाब हो जा रहे हैं। अब जो रंगे हाथ नहीं पकड़े गए हैं उनके खिलाफ तो कार्रवाई भी ठंडे बस्ती में चली जा रही है। वजह नकल कर पास अभ्यर्थियों की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज सही है तो फिर उनका जालसाजी करना साबित नहीं हो पा रहा है। पिछले दो दिनों में एसटीएफ ने दो अलग-अलग गिरोह का खुलासा किया जिसमें ऑनलाइन सेंटर से जुड़े जालसाजों के साथ ही मास्टर माइंड के तौर पर लेखपाल-बिजली कर्मचारी और एकाउंटेंट का नाम भी सामने आ चुका है। एसटीएफ ने इनमें से आठ लोगों को दबोचा है पर पांच लोग अभी भी फरार हैं।