New Update
/anm-hindi/media/post_banners/8GRy7IKm1OhtSE79mLfZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है। आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है। जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है। 26/11 #MumbaiTerrorAttack के वीरों को नमन। जय हिंद!
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)