700 साल पुराने तकनीक से कपल ने बनाया आशियाना, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

author-image
New Update
700 साल पुराने तकनीक से कपल ने बनाया आशियाना, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इन दिनों एक कपल का घर काफी चर्चा में है। इस घर को देखने के बाद लोग न केवल हैरान हो रहे हैं, बल्कि इससे इन्सपायर भी हो रहे हैं। दरअसल इस कपल ने अपने हाथों से मिट्टी का एक घर बनाया है, जो दो फ्लोर का है और बेहद खूबसूरत है। दरअसल ये कपल पुणे के रहने वाले हैं, जिनका नाम युगा अखारे और सागर शिरुडे है। दोनों ने एक दिन बैठकर प्लान किया था कि वो महाराष्ट्र के वाघेश्वर गांव में अपना एक फार्महाउस बनाएंगे, जिसमें वे बांस और मिट्टी का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि इस इलाके में बहुत बारिश होती है, जिसके कारण उनका घर पानी में बह जाएगा। लेकिन दोनों अपनी चीजों पर अड़े रहे। आप इस बात को जानकार हैरान होंगे कि दोनों ने अपने इस घर में सिर्फ 4 लाख रुपये लगाए हैं. जिसके बाद उनका ये ‘मिट्टी महल’ तैयार हुआ।