दिल्ली में 58 km की पिंक मेट्रो लाइन आज से चलेगी बिना ड्राइवर के, जानिए यात्रियों का फायदा

author-image
New Update
दिल्ली में 58 km की पिंक मेट्रो लाइन आज से चलेगी बिना ड्राइवर के, जानिए यात्रियों का फायदा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शिव विहार से मजलिस पार्क तक सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। जहां आज से पिंक लाइन कॉरिडोर पर आज से मेट्रो बगैर चालक दौड़ने लगेगी। ऐसे में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री सुबह 11.30 बजे अनअटेंड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) को यानी कि ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद मजलिस पार्क-शिव विहार के बीच ड्राइवरलेस मेट्रो में यात्रियों को सफर करने का मौका मिल सकेगा।