चाय, सिंघाड़ा और चप खाकर राजनीतिक पर चर्चा करने आया हूँ: बाबुल सुप्रियो

author-image
New Update
चाय, सिंघाड़ा और चप खाकर राजनीतिक पर चर्चा करने आया हूँ: बाबुल सुप्रियो

एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: अंदाज़ वही, पार्टी नयी, आसनसोल के बराबनी तृणमूल कार्यालय में भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो गुरुवार को पहली बार अपने संसदीय स्थल आसनसोल पहुँचे। बाबुल अपने परिचित अंदाज़ में कार छोड़ मोटरसाइकिल से वहां पहुँचे, जहां तृणमूल कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कभी तृणमूल कर्मियों के आँखों के शूल रहे बाबुल उनके द्वारा किये गए स्वागत से गदगद हो गए और पत्रकारों के सामने तृणमूल कर्मियों की तारीफों की पुल बांध दी।

उन्होंने कहा की जब वह तृणमूल में आए तब वे असमंजश में थे कि क्या उन्हें तृणमूल के समर्थक दिल से अपनाएंगे लेकिन उनके सवाल का जवाब तृणमूल कर्मियों ने जोरदार स्वागत कर दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभिषेक बैनर्जी से बात की थी और उनसे अपनी यह इच्छा जताई थी के वो आसनसोल जाना चाहते हैं और वहाँ जाकर वहाँ छोटे बड़े तमाम नेताओं से मिलना चाहते हैं। मिलकर उनसे बात करना चाहते हैं। बात करने से पार्टी नेताओं के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे जिसके बाद आगे की राजनीति रणनीति पर चर्चा और तैयारी भी हो सकेगी। उन्होंने कहा के वो आसनसोल की जनता से पहले भी प्यार करते थे आज भी प्यार करते हैं।