New Update
/anm-hindi/media/post_banners/nKR9DcJ4VNlLU98m3SV5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नासा ने डार्ट मिशन लॉन्च किया। जिसके तहत धरती को एस्टेरॉयड के हमलों से बचाया जाएगा। स्पेसक्राफ्ट को कैलिफोर्निया स्थित वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से फॉल्कन रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। स्पेसक्राफ्ट एस्टेरॉयड से 24,140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से टकराएगा। ताकि एस्टेरॉयड की दिशा में क्या बदलाव हुआ, ये जानकारी मिल सके। इस दौरान एस्टेरॉयड के वातावरण, धातु, धूल, मिट्टी आदि का भी अध्ययन किया जाएगा।