तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन

author-image
New Update
तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया ब्लाक1 तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से आज जामुड़िया मे जादूदंगा पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर महिला अध्यक्ष राखी कर्मकार छात्र नेता राहुल मुखर्जी, जयदीप रुइदास, अजय कश्यप, आकाश बाउरी, देव रुइदास, देव सिंह, गोवर्धन रुइदास, युवा नेता कृपामय दास, गोपी धीवर सहित तमाम ब्लाक छात्र नेता मौजूद थे। इस संदर्भ में जामुड़िया ब्लाक एक के तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष पिंटू कुमार दत्ता ने कहा, ''पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के चलते केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों की रसोई में आग लगाने का हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही केंद्र मे चल रहा तुगलकी शासन समाप्त हो जाए और अच्छे दिनों के नाम पर आम लोगों को दुखी करने का प्रयास विफल हो। वहीं राखी कर्मकार ने कहा कि 44 सालों के बाद जमुड़िया की जनता ने टीएमसी पर अपना भरोसा इसलिए जताया है क्योंकि पुरे बंगाल के साथ-साथ जमुड़िया की जनता ने भी पिछले दस सालों मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व मे जनता की भलाई के लिए टीएमसी सरकार के अच्छे काम को देखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र मे एक ऐसी सरकार चल रही है जो सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश कि जनता का मन जीतने मे नाकामयाब रही।