/anm-hindi/media/post_banners/ID0nUjUaYIw1q56lt8CH.jpg)
एएनमएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: मंगलवार देर शाम आसनसोल के जामुड़िया इलाके में नकाबपोश ने इलाके के एक ईसीएल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से आसानी से फरार भी हो गया। घटना के बाद एक ओर जहां पूरे इलाके में दहसत है वही लो अपराध के बढ़ते घटनाओं शहर में हुए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक ईसीएल कर्मी मदन बाउरी का प्रतिदिन इलाके के एक दुकान में आना-जाना था। घटना के वक्त भी वह इलाके के कुछ लोगों के साथ उस मीट दुकान में बातचीत कर रहे थे की तभी अचानक एक नकाबपोश दुकान के तरफ आगे बढ़ा और मदन बाउरी के पर तबातोड़ 3 गोलियां चला दी जिससे घटना स्थल पर ही मदन बाउरी की मौत हो गई। फायरिंग के बाद मौके पर लोगो में भगदड़ मच गई और अपराधी बहुत ही आसानी से फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची जामुड़िया थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)