चुरुलिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बाजी मारा शमसेल फुटबॉल अकादमी

author-image
Harmeet
New Update
चुरुलिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बाजी मारा शमसेल फुटबॉल अकादमी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: चुरुलिया नवकृष्णा हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में आंचलिक तृणमूल कांग्रेस द्वारा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । फाइनल मुकाबले में शमसेल फुटबॉल अकादमी ने निमाई डंगा फुटबाल अकादमी को दो गोल से पराजित किया । इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह सुलेखा मंडल उप प्रधान प्रदीप मुखर्जी जमुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष चुरूलिया थाना प्रभारी अरुणव भट्टाचार्य मौजूद रहे।उपाध्यक्ष रेणुका बाउरी जमुरिया नंबर 1 ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष साधना राय कार्यवाहक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी महासचिव शेख दिलदार पुरुलिया क्षेत्र तृणमूल नेता शेख अशरफ व अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह खास मेहमान के रुप मे उपस्थित थे । उन्होंने इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर बल दिया और कहा कि 44 सालों के बाद जमुड़िया को गैर माकपा एक विधायक मिला है जिसे इस क्षेत्र के सभी लोगों का भरपुर प्यार मिला है।