New Update
/anm-hindi/media/post_banners/wxNnGbHY8mSmUl8Rife1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। इसिहास के मुताबिक मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था। ठीक वैसे ही एक मध्य प्रदेश के शख्स ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल जैसा घर बनवाकर गिफ्ट किया है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ताजमहल की प्रतिकृति को आलीशान घर के रूप में बनवाया है। जैसे शाहजहां ने अपनी पत्नी के लिए प्यार के प्रतीक के रूप में ताजमहल बनाया था, उसी तरह यह इमारत भी शख्स ने अपनी पत्नी को उपहार में दिया है। हर कोई इस घर को देखकर चौंक जाता है। घर में ऐसी लाइटिंग की गई है कि अंधेरे में ये ताजमहल की तरह चमके।