/anm-hindi/media/post_banners/1d47JSTZgBJl1rDmLXX5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तृणमूल कांग्रेस और उसकी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला त्रिपुरा से जुड़ा है। ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर आ रही हैं। वहीं, त्रिपुरा के मसले पर धरना देने के लिए टीएमसी के 16 सांसद दिल्ली में हैं। इन सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है। दूसरी ओर, त्रिपुरा के मसले पर टीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की अर्जी दाखिल की है। पार्टी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी त्रिपुरा में निकाय चुनावों के दौरान हालात खराब हो रहे हैं। ऐसे में कोर्ट वहां के अफसरों पर कार्रवाई करे। इस अर्जी पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। त्रिपुरा में पुलिस ने टीएमसी की राज्य सचिव शायनी घोष को कल गिरफ्तार कर लिया था। ममता की पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी वहां उसके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है। ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने अगरतला में रैली की योजना बनाई थी, लेकिन त्रिपुरा पुलिस ने कोरोना का हवाला देकर इस रैली को मंजूरी नहीं दी। रविवार को अभिषेक को अगरतला एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी भी नहीं दी गई थी। इसी से ममता भड़की हुई हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)