जोड़ो पर सालानपुर में जमीन लूट की गोरखधंधा

author-image
New Update
जोड़ो पर सालानपुर में जमीन लूट की गोरखधंधा

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केंद तथा दलालों का सबसे बड़ा पनाहगाह इन दिनों सरकारी रजिस्टार कार्यालय एवं बीएल एन्ड आरओ कार्यालय बन चूका है। यहाँ लूट की साम्राज्य में सफेद पोश से लेकर क़ानूनी हुक्मरानों की भूमिका भी कम नही। हालांकि इस लूट खसोट और दूसरे की जमीन को फर्जी कागजातों के सहारे हड़पने की खेल में इन दिनों सालानपुर का नाम सुर्खियों में है। जहाँ जमीन लुटेरों के विरुद्ध स्वय सालानपुर बीएल एन्ड आरओ ने सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नही एडीएम एन्ड डीएल एन्ड एलआरओ पश्चिम बर्दवान, एसडीओ आसनसोल, सबडिविजनल लेंड एन्ड लेंड रिफॉर्म ऑफिसर आसनसोल, बीडीओ सालानपुर, संबंधित पंचायत प्रधान, सभापति सालानपुर पंचायत समिति, भूमि कर्माध्यक्ष सालानपुर पंचायत समिति, निजी सहायक जिला साशक पश्चिम बर्दवान, समेत अतिरिक्त जिला सब रजिस्टार कुल्टी को पत्र लिखकर सालानपुर बीएल एन्ड आरओ द्वारा शिकायत की गई है। जिसके बाद से सालानपुर ब्लॉक के भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मामला ‌सालानपुर ब्लॉक एवं इसीएल एरिया अंतर्गत सालानपुर, बनबिड्डी,बासुदेवपुर, जेमारी, पहाड़पुर, मनोहरा, फुलबेड़िया, सामडीह, पहाड़गोड़ा, मोहनपुर तथा अल्लाडीह समेत 11 मौजाओं जमीन हड़पने का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है। इस संबंध में कल्या ग्राम पंचायत के मनोहरा मौजा निवासी मृतक माजी के परिजन अरुण सोरेन ने बताया कि दाग नंबर 761, 666 के लगभग 0.66 एकड़ जमीन अन्य किसी के नाम दर्ज हो चुका है। जिसमें अविनाश सोरेन नामक व्यक्ति द्वारा कल्ल्या पंचायत के लेटर पेड़ पर फर्जी फैमली चार्ट (वंशावली) पर स्वयं को वारिस बनाकर उक्त जमीन को रोबिन सोरेन नामक व्यक्ति को बेच दिया है। जिसके बाद हमने मामलें की शिकायत सालानपुर बीएल एन्ड आरओ के पास लिखित शिकायत दर्ज किया हूँ। वही दूसरे प्रकरण में बिनापानी किस्कु ने बताया कि मेरे मृतक परिजन सुंगली मझियाईन के नाम पर 2.26 एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से रोबिन मुर्मू के नाम से रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया है।



तीसरे प्रकरण में मालती किस्कु ने बताया कि मनोहरा मौजा अंतर्गत मेरे मृतक परिजन लानगी किस्कु के नाम पर 1.96 एकड़ जमीन था, जिसे फर्जी तरीके से चाँद मुर्मू नाम रिकॉर्ड कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में आदिवासी भुक्तभोगियों ने बताया कि हमलोग अशिक्षित है। जिसके कारण क्षेत्र के सक्रिय भू-माफिया कुछ आदिवासियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर जमीन घोटाला के गोरखधंधा को अंजाम दे रहे है। बताते चले कि ईसीएल सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत कोलयरी विस्तारीकरण के लिए भू अधिग्रहण की जा रही है। जहाँ 2 एकड़ भूमि के बदले मुआबजा एवं नोकरी दी जाती है, इसी के लिए पूरा गिरोह सक्रियता से इस कार्य को अंजाम दे रहे है। हालांकि नोकरी की चाह में कई जमीन खरीददार भी पूरी तरीके से लूट चुके है। कुछ को पता चल चुका है और कुछ को पता चलना बाकी है। बाहरहाल पूरे प्रकरण में जिला प्रसाशन तथा पुलिस की अगुवाई में जांच प्रारंभ हो चुकी है।