स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस 15 में घमासान देखने को मिलता है। हाल ही में शो पर विशाल कोटियान के एक बयान को लेकर बहुत चर्चा चल रहा है। विशाल ने शमिता शेट्टी संग राकेश के रिश्ते को लेकर बताया था कि राकेश बापट ने बड़ा हाथ मारा है। इस बात को लेकर जब विशाल ने सफाई देने की कोशिश की तो शमिता ने उनकी जमकर क्लास लगाई और विशाल के लिए शमिता के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। राकेश बापट ने बिग बॉस 15 पर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी लेकिन बिग बॉस 15 में एंट्री के 15 दिनों बाद ही उन्होंने शो छोड़ दिया था सेहत खराब होने की वजह से। राकेश को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था क्योकि उन्हें किडनी से जुड़ी परेशानी थी।