बीते 24 घंटे में 45,892 नए कोरोना संक्रमित मामले

author-image
New Update
बीते 24 घंटे में 45,892 नए कोरोना संक्रमित मामले


स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीते 24 घंटे में देश में 45,892 नए कोरोना संक्रमित मिले, 817 मौतें हुईं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,09,557 पहुंचे। अब तक कोरोना से 4,05,028 जानें गईं। बीते 24 घंटे में 44,291 स्वस्थ हुए। कुल 2,98,43,825 मरीज स्वस्थ हुए। 4,60,704 एक्टिव केस हैं। 36,48,47,549 को अब तक वैक्सीन लगी। जबकि 33,81,671 को बीते 24 घंटे में वैक्सीन लगी। 42,52,25,897 कुल कोरोना टेस्ट हुए। कल 18,93,800 टेस्ट हुए।