New Update
/anm-hindi/media/post_banners/DrlYsv6TrSet3SzwD64C.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पकड़ौआ शादी का वायरल वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित धनुकी गांव निवासी नीतीश कुमार का आरोप है कि बंदूक के बल पर उसे अगवा कर शादी करा दी गई। विरोध करने पर रातभर बंधक बनाकर मारपीट भी की। वीडियो बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव का बताया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने बताया कि वह 11 नवंबर को छठ का प्रसाद देने के लिए अपनी बहन की ससुराल सरबहदी गांव गया था। वहां से लौटने के दौरान परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया। एक घर में उसकी जबरन शादी करा दी गयी। एक वीडियो में युवक को धमका रहे कुछ लोग भी दिख रहे हैं।