New Update
/anm-hindi/media/post_banners/onvXgCMDf4ratbo8JnWI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के धनबाद में बदमाशों ने ब्लास्ट कर रेल ट्रैक उड़ाया। पटरी टूटने से एक डीजल लोकोमोटिव डीरेल हुआ। खबरों के मुताबिक, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच घटी। ब्लास्ट रात करीब पौने एक बजे हुआ। रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान पहुंचा है। इस सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और मामले की जांच जारी है।