पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बाशिया गांव में धूमधाम से रास उत्सव मनाया जाता है
New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बाशिया गांव में धूमधाम से रास उत्सव मनाया जाता है और यहां इस अवसर पर नरनारायण सेवा भी की जाती है। इस सन्दर्भ में गांव के ही एक व्यक्ति विप्लव मंडल ने बताया कि पिछले 2007 से यहाँ रास उत्सव का पालन किया जा रहा है।
विप्लव मंडल ने बताया कि इस उत्सव को मनाने में गांव के लोग अपने आप आगे आते हैं और खुशी से सहयोग भी करते हैं। उन्होंने बताया कि आज गांव में किसी भी घर में खाना नहीं बनता। गांव का हर एक इंसान यहां आकर भोजन ग्रहण करता है।