कुमारडीही बस स्टैंड के इलाके में कूड़ा-करकट की ढ़ेरी

author-image
New Update
कुमारडीही बस स्टैंड के इलाके में कूड़ा-करकट की ढ़ेरी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जिधर देखो उधर ही कूड़ा-करकट और बदबू है, पूरा इलाका कूड़ा-करकट से भरा है। यह तस्वीर पांडबेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नवग्राम पंचायत के कुमारडीही बस स्टैंड से सटे हाटतला इलाके की है। स्थानीय दुकानदारों की शिकायत यह है कि इस इलाके में कूड़ा फैला हुआ है,नवग्राम पंचायत ने सिर्फ "गंदगी न फेंके" बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुमारडीही चौराहे पर खरीदारी करने वाले कुछ हाट व्यापारी या कुछ अमानवीय दुकानदार इलाके में गंदगी फैला रहे हैं। गोपन करमाकर नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकानों के सामने जिस तरह से कचरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, उनके लिए दुकान खोलना काफी मुश्किल हो गया है। 

इस घटना को स्वीकार करते हुए नवग्राम पंचायत की उपप्रमुख सुनीति मंडल ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए क्षेत्र में पंचायत ठीक से काम नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि जब पंचायत के कर्मचारी काम करने जाते हैं तो उन जगहों के भागीदार तरह-तरह की समस्याएं पैदा करते हैं, ऐसे में उस जगह की पूरी तरह सफाई करना संभव नही होता। हालांकि उप प्रधान ने यह आश्वासन दिया कि विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से इस घटना के लिए पंचायत स्तर पर चर्चा की जाएगी।