सपा ने कहा , बीजेपी बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी

author-image
New Update
सपा ने कहा , बीजेपी बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, अमीरों की बीजेपी ने भूमिअधिग्रहण व काले कानूनों से ग़रीबों किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए। बीजेपी बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी।