रानीगंज के प्राईमरी स्कूल में करीब 146 बच्चों को दिया गया एजुकेशन किट

author-image
New Update
रानीगंज के प्राईमरी स्कूल में करीब 146 बच्चों को दिया गया एजुकेशन किट

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सामाजिक संगठन प्रयास की तरफ से आज रानीगंज के रियल काजड़ा प्राईमरी स्कूल में करीब 146 बच्चों को एजुकेशन किट दिया गया। जिससे लंबे समय के बाद जो स्कुल खुले हैं वहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों में उत्साह बना रहे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पिंटु गुप्ता ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल कालेज खुलें है और लॉकडाउन के कारण कई लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बच्चों को पठन पाठन सामग्री दिलवा सकें। ऐसे में बच्चों में पढाई लिखाई को लेकर उत्साह बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया साथ ही बच्चों में मास्क भी बांटे गए।