कल पीएम पहुंचेंगे झांसी

author-image
New Update
कल पीएम पहुंचेंगे झांसी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के किले को रानी की तरह सजाया गया है। सुरक्षा के सख्त इंतजामों के साथ ही सेना के राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी कल शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले रानी के किले में जाएंगे। किले में उस स्थान को देखेंगे जहां से रानी ने 1857 के संग्राम में घोड़े पर सवार होकर छलांग लगाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री किले की झंडे वाले मुख्य बुर्ज पर पहुंचेंगे।