बारिश से हुए जलजमाव में डूबा पिकअप वेन

author-image
New Update
बारिश से हुए जलजमाव में डूबा पिकअप वेन

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : लगातार हो रही बारिश से लोगों का अब हाल बेहाल हो चुका है। तप्ति धूप और गर्मी से एक तरफ जहाँ लोगों को राहत मिली है। तो वहीं दूसरी और वही राहत उनके लिए अब मुसीबत बनकर भी सामने आ गई है। यही कारण है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 में कुछ ऐसा जलजमाव हुआ है कि उस जलजमाव में रास्ता पार करने के चक्कर मे एक पिकअप वेन बारिश के पानी मे देखते ही देखते डूब गया। हालांकि इस घटना में पिकअप वेन चालक की जान बच गई। वहीं काफी मसक्कत के बाद पिकअप वेन को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर निगम को इलाके में घटी घटना कि सूचना दे चुके हैं। लेकिन सही समय पर मदद नही मिलने के कारण इलाके के ग्रामीणों ने खुद ही इलाके की बिगड़ी हालात को सुधारने के लिए मोर्चा खोल लिया है। जलजमाव को निकासी करने का काम करते हुए टूटे हुए सड़क को ईंट और पत्थरों से भरने का काम कर रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने निगम प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि वो जल्द से जल्द इलाके की स्थिति कि सुधार के लिए कोई ठोस कदम उठाए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इलाके की स्थिति अभी ऐसी हो गई है कि लोग कहीं भी आना-जाना नही कर पा रहे हैं। मोटरसाईकल को धक्का देकर पार करना पड़ रहा है। चार पहिया वाहन का तो आना-जाना अब पूरी तरह से बाधित हो गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कोरोना काल मे किसी भी तरह अगर कोई मरीज हो तो उन मरीजों को वो कैसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाएंगे ये अब उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है। मौके पर गोरांगो पाल, सपन मुर्मू, बोबाई दे, सागर दे उपस्थित थे।





আরও খবরঃ

For more details visit anmnewshindi.in

Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews