जानिए किस कारण सर्दियों का मौसम ज्यादातर दांतों में दर्द होता है

author-image
Harmeet
New Update
जानिए किस कारण सर्दियों का मौसम ज्यादातर दांतों में दर्द होता है

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका इस लिए सर्दी के मौसम में ठंडा-गर्म लगना तो आम बात है। ज्यादातर दांतों में दर्द होना भी आम बात है। सेंसिटिविटी का ये प्रॉब्लम वैसे तो कई लोगों को गर्मियों में भी आने लगती है लेकिन, ज्यादातर ये प्रॉब्लम ठंड में ही आती है। ठंड में दांतों की पकड़ बनाएं रखने वाली मसल्स भी वीक होने लगती है और दांत कमजोर होने लगते है।



इस प्रॉब्लम से बचने के तरीके , अक्सर लोगों को दांतों में च्विंगम चबाने या फिर पेंसिल चबाने का शौक होता है जिससे दांत कमजोर होने लगते है दर्द का कारण बनते है। इस लिए ये ना करे तो दांत के लिए आछा है। ठंड में अक्सर सिगरेट, तंबाकू ऐसी ही दूसरी नशीली चीजें लेने से दांत कमजोर होने लगते है। नशीली चीजें रोजाना लेने से दांतों के मसूड़े कमजोर होने लगते है जिस कारण दांत में दर्द शुरू होता है।पान सुपारी दोनों ही ऐसी चीजें है जो दांतों में सेंसिटिटविटी को बढ़ावा देती है। इस के अलाबा दांतों को नुकसान पहुंचाने में चाय-कॉफी भी शामिल है। इस लिए ठंड में दांतो के दर्द से बचने के लिए ये सभी चीजों से दूर रहना ही आपके लिए आछा है।