New Update
/anm-hindi/media/post_banners/rY0q0Iv6mX8U0TJIjmza.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके बंद हुए। शराब कारोबार अब निजी दुकानों से होगा। कल से करीब 400 शराब के सरकारी ठेकों पर ताला लग गया है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति आज सुबह से लागू होगी। हालांकि, सभी 850 नए ठेके एक बार में काम शायद न कर पाएं। 32 जोन में आवेदकों को लाइसेंस मिला। आज करीब 350 दुकानों का संचालन शुरू होने की संभावना है।