चिड़गांव जिले में खौफनाक हादसा, आग मे जिंदा जलकर मौत

author-image
New Update
चिड़गांव जिले में खौफनाक हादसा, आग मे जिंदा जलकर मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चिड़गांव जिले की एक खौफनाक खबर सामने आई है। चिड़गांव जिले के तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव के एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजदेव रूप में हुई। इस घटना में छह कमरों का मकान पूरी तरह आग में जल गया और दस लाख की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। फायर ब्रिगेड की मदद से स्थानीय लोगों द्वारा जले शव को बाहर निकाला।