मणिपुर हमला: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का शव देर शाम पहुचेगा रायगढ

author-image
New Update
मणिपुर हमला: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का शव देर शाम पहुचेगा रायगढ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर राज्य के चुराचंदपुर जिले के ग्राम सियालसी के समीप हुए उग्रवादी हमले में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी शहीद हो गए। वहीं उनकी बहू अनुजा त्रिपाठी व पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी की भी मौत हो गई। घात लगाए उग्रवादियों ने एलईडी ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिए थे। हादसे की खबर पाकर शहीद कर्नल के छोटे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अनेक त्रिपाठी शनिवार देर शाम झाड़सुगुड़ा एयरपोर्ट से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए थे। मणिपुर से देर शाम शहीद कर्नल परिवार का पार्थिव शरीर रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।