New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ZykmIbqscrFN99VUfsah.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आस्ट्रेलिया की सदर्न क्रास यूनिवर्सिटी के जान ग्रांट और विभिन्न अध्ययनों में पाया गया है कि चांद पर आक्सीजन बहुतायत में है लेकिन उसके वातावरण में नहीं बल्कि उसकी ऊपरी सतह पर। वैज्ञानिकों का दावा है कि चांद, पृथ्वी को एक लाख साल तक आक्सीजन दे सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि इस आक्सीजन को निकाला जा सके तो चांद पर भी मनुष्यों के लिए जीवन संभव हो सकता है।