New Update
/anm-hindi/media/post_banners/HhhWETsPR2MXH5PvIxmX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कंगना के आजादी वाले बयान को लेकर नवाब मलिक ने हालिया कहा कि ऐसा लगता है कंगना ने इस तरह का बयान देने से पहले मलाना क्रीम की भारी खुराक ली है। बता दें मलाना क्रीम यानी हशीश, एक विशेष किस्म की ड्रग्स जो हिमाचल में उगती है। वहीं आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)