न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का एलान

author-image
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीसीसीआई ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का एलान कर दिया। जहां पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, विराट कोहली दूसरे टेस्ट से टीम की कमान संभालेंगे। 

दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में कप्तान और फिर उपकप्तानी संभालेंगे। उनके साथ पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी सौंपी गई है। वहीं, विराट कोहली के लौटते ही रहाणे अपनी पुरानी भूमिका दिखेंगे।

भारत की टेस्ट टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) केएस भरत, रवींद्र जडेजा आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा