स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आस्था का महापर्व छठ के दूसरे अर्ध के दिन हैदराबाद के गछीबाउली में छठ मैया और भगवान भास्कर की आराधना में छठ पूजा घाटों में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ पड़ा। अखिल भारत कम्युनिटी के द्वारा पूजा की आयोजन की गई। दूर दराज से श्रद्धालुओं का यहाँ आगमन हुआ। हलाकि कोरोना काल के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सभी को कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करने की निर्देश दी गयी है।