New Update
/anm-hindi/media/post_banners/jbsHsIUY6MIys2N4Sosb.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज के सियारसोल के नामोबांध इलाके में स्थित रक्षाकाली मंदिर के पास एक तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मंगल बाउरी है उम्र अनुमान के मुताबिक 42 है। वह बल्लभपुर का रहने वाला था। वह रंग मिस्त्री का काम किया करता था। मिली जानकारी के अनुसार वो तालाब में नहाने आया था कि तभी वह तालाब में गिर गया होगा। उन्होंने कहा कि चुंकि यह तालाब एक तरफ है इसलिए किसीकी नजर नहीं पड़ी होगी। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने के अन्तर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ि के प्रभारी सौमेन बैनर्जी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)