New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Op0PJH2Rs1peHfPa4VQg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 18वीं सदी की महिला योद्धा ओनाके ओबाव्वा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें "नारी श​क्ति" का प्र​तीक बताया। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बहादुर महिला योद्धा ओनाके ओबाव्वा की जयं​ती पर उनको झुक कर नमन करता हूं। कोई भी यह नहीं भूल सकता कि अपने लोगों और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए वे किस बहादुरी से लड़ीं. वह हमें नारी शक्ति के प्र​तीक के रूप में प्रेरणा देती हैं।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)