/anm-hindi/media/post_banners/pGShTLSToiDPIaSqlrak.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के अशोक पल्ली मे एक अमानवीय घटना सामने आई। एक दुग्ध विक्रेता के खिलाफ बारीश से बचने के लिए उस व्यक्ति के घर मे आसरा लेने वाले एक कुत्ते की निर्ममता से हत्या कर सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोपी संजय चक्रवर्ती के खिलाफ व्हायसलेस नामक एक स्वेच्छासेवी संगठन की तरफ से रानीगंज थाने मे एक शिकायत दर्ज कराई गई है। आज मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम किया जाएगा। संगठन के सचिव सौरव मुखर्जी ने कहा कि कल उस कुत्ते ने बारीश से बचने के लिए संजीव चक्रवर्ती के घर आसरा लिया था। लेकिन उस कुत्ते को मारकर फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने उनको इसकी जानकारी दी। रानीगंज थाने मे इसके खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। संगठन की तरफ से आरोपी को कडी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।
আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)