भाजपा को झटका: अभिनेत्री श्राबंती ने दिया इस्तीफा

author-image
New Update
भाजपा को झटका: अभिनेत्री श्राबंती ने दिया इस्तीफा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा में टूट का सिलसिला जारी है। कई नेता जो चुनाव से ठीक पहले पार्टी का हिस्सा बने थे, अब भाजपा छोड़ने का एलान करने लगे हैं। इनमें सबसे ताजा नाम बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी का है। श्राबंती ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से कहा, "मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं। वह पार्टी जिसके लिए मैंने आखिरी राज्य चुनाव लड़ा था। वजह है- पहल करने और गंभीरता के साथ बंगाल के हितों को आगे बढ़ाने में कमी।" गौरतलब है कि श्राबंती चटर्जी ने भाजपा में शामिल होने के बाद बंगाल में विकास का वादा किया था।