छठ बाद वापसी के लिए कंफर्म टिकट का टेंशन नहीं लेने का

author-image
New Update
छठ बाद वापसी के लिए कंफर्म टिकट का टेंशन नहीं लेने का

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छठ से पहले बिहार जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चली थी। अब छठ के बाद ट्रेनों में वापसी की भीड़ और बढ़ेगी। गुरुवार को सुबह के अर्घ्य के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया। महापर्व के खत्म होते ही अब लोग घर वापसी करेंगे। ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने छठ के बाद कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। धनबाद से सीतामढ़ी के बीच छठ स्पेशल ट्रेन अब छठ के बाद भी चलेगी। इसके साथ ही धनबाद होकर दो स्पेशल ट्रेन और चलेंगी। इनमें एक पटना-टाटा छठ स्पेशल और दूसरी पटना-शालीमार छठ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। धनबाद के साथ-साथ जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, जामताड़ा, चंद्रपुरा और बोकारो के यात्रियों को भी इन ट्रेनों में सफर करने की सुविधा मिलेगी।