शिल्पांचल में धूमधाम से मनायी गयी आस्था का महापर्व छठ

author-image
Harmeet
New Update
शिल्पांचल में धूमधाम से मनायी गयी आस्था का महापर्व छठ

एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: आस्था का महापर्व छठ के पहली अर्ध के दिन शिल्पांचल में छठ मैया और भगवान भास्कर की आराधना में शिल्पांचल के विभिन्न छठ पूजा घाटों में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मैथन डैम के किनारे कल्यानेश्वरी, देंदुआ, लेफ्ट बैंक समेत आस पास के लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर दूर दराज से श्रद्धालुओं का यहाँ आगमन हुआ था। झारखण्ड और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बराकर नदी और डिसरगढ़ में भीड़ देखने लायक थी, कुल्टी के तालाबों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। वही नियामतपुर के लच्छीपुर ब्रह्मचारी स्थान सेन तालाब में इसबार स्थानीय नेता जाकिर हुसैन की सहायता से करीब 30 साल बाद लोगो ने छठ मैया की आराधना की। वही आसनसोल, रानीगंज और जमुरिया स्थित दुर्गापुर में भी मधाम से मनायी गयी आस्था का महापर्व छठ। हलाकि कोरोना काल के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सभी को कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करने की बात कही गयी है।