/anm-hindi/media/post_banners/4Dok6yA5KYZfNYSj6ff0.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दीपावली के शुभ अवसर पर जहाँ एक ओर केन्द्र सरकार द्वारा डीजल के दामों में 10 रूपये और पेट्रोल में 5 रूपये की कटौती की गई है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा डीजल ओर पेट्रोल में टैक्स में कोई छुट नहीं दी गई है। इसे लेकर भाजपा ने तेल के दामों में कम करने के समर्थन में निघा पेट्रोल पम्प के समीप एनएच दो मुख्य सड़क पर कुछ मिनट के लिए सड़क अवरोध किया। इस मौके पर शिवकुमार वर्मण, निर्मल कर्मकार, सभापति सिंह, प्रमोद पाठक, निरंजन सिंह, अरजीत राॅय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर शिवराम बर्मन ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो लोगों की सहुलियत के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की है। इसके साथ ही भाजपा शासित कई प्रदेशों ने भी अपनी तरफ से भी कीमतों में कमी की लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अबतक वैट में कोई छुट नही दी। इसीके खिलाफ आज भाजपा कि तरफ से शांतिपूर्ण ढंग विरोध प्रदर्शन किया गया।