गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए

author-image
New Update
गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को 15 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब तक 536 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हुई जांच में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।